उत्तराखंड

जल संस्थान कर्मी काला फीता बाँध कर सकते है आंदोलन,ये है कारण ?

देहरादून।मसूरी में उत्तराखंड जल संस्थान को नवनिर्मित टाउन हाल में दफ्तर नहीं मिला तो कर्मचारी आंदोलन करेंगे। इसे लेकर 18 अगस्त से टाउन हाल परिसर में कर्मचारी यूनियन धरना देगी। साथ ही काला फीता बांध कर कार्य करेंगे। 23 अगस्त को कर्मचारी सामूहिक अवकाश रहेंगे और 25 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

जल संस्थान का कार्यालय मसूरी में निजी भवन में चल रहा है, जिसे कोर्ट के आदेश के बाद खाली किया जाना है। इससे पहले जल संस्थान कार्यालय टाउन हाल में चलाया जा रहा था। टाउनहाल के नए बनाए जाने पर जल संस्थान का निजी भवन में शिफ्ट कर दिया गया था। तब आश्वासन दिया गया था कि जल संस्थान को 500 वर्ग मीटर भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। लेकिन ऐसा कोई प्रावधान नहीं किया गया। उत्तराखंड जल संस्थान मसूरी शाखा के अध्यक्ष रामचंद्र सेमवाल और महामंत्री उत्तम सिंह ने बताया कि जल संस्थान अब तक 150 लाख रुपये निजी भवन के किरए और कोर्ट केस पर खर्च कर चुका है। जबकि नए कार्यालय भवन बनाने के लिए 200 लाख रुपये की जरूरत है। ऐसे में टाउन हॉल के एवज में जल संस्थान को 350 लाख रुपये की धनराशि दी जानी चाहिए। साथ ही टाउनहाल में कार्यालय फिर से शिफ्ट किया जाना चाहिए। ऐसा नहीं किया गया तो कर्मचारी आंदोलन करेंगे। व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने भी कर्मचारी यूनियन की मांग का समर्थन करते हुए कहा है कि व्यापारी आंदोलन को पूरा समर्थन करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *