उत्तराखंड

उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनीयर्स महासंघ,देहरादून की शानदार पहल,आगामी 15 सितम्बर “अभियन्ता दिवस” को आयोजित होगा रक्तदान शिविर

देहरादून।आज दिनांक 02.09.2022 को उडि०ई० महासंघ की जनपद देहरादून बैठक का आयोजन प्रान्तीय कार्यलय “सदभावना भवन यमुना कालोनी देहरादून में किया गया। बैठक की अध्यक्षता इ० सुरेन्द्र सिंह श्रीकोटी, जनपद अध्यक्ष देहरादून डिप्लोमा इन्जीनियर्स महासंघ तथा बैठक का संचालन इं० आशीष यादव, जनपद सचिव द्वारा किया गया। बैठक में आगामी 15 सितम्बर 2023 “अभियन्ता दिवस” को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर तथा सायं कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की गई।

जनपद सचिव आशीष यादव द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जनपद देहरादून के समस्त डिप्लोमा इंजीनियर्स एवं सभी स्वैच्छिक रक्त दाताओं से अपील की गई कि दिनांक 15.09.2023 को सद्भावना भवन, यमुना कालोनी में होने वाले रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भागीदार करेंगें इं० सुरेन्द्र सिंह श्रीकोटी, जनपद अध्यक्ष ने अवगत कराया कि भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी के जन्म दिवस को ऑफीसर्स क्लब यमुना कालोनी में सायं 07.00 बजे से सांस्कृतिक संध्या के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।

बैठक में प्रान्तीय अध्यक्ष इ० एस०एस० चौहान, प्रान्तीय महासचिव, इ० मुकेश रतूड़ी. ई० आर०सी० शर्मा, इं० अनिल पंवार, ३० दरवान सिंह सरियाल ३० विरेन्द्र सिंह गुंसाई, ई० रमेश चन्द्र शर्मा इं० छबीलदास सैनी, ई० पंकज सैनी, इ० शान्तनु शर्मा, ३० पूजा श्रेष्ट ३० दिनेश बर्मन, ३० प्रदीप कुमार इ० प्रीतम तोमर, ३० मुकेश बहुगुणा, 50 होशियार सिंह गुसाई, इ० दीपक बहुगुणा इं० सचिन सेमवाल, ३० मातवर बिष्ट, ३० हरिदर्शन रावत इं० सुमित जगुडी, इं० अमित रावत आदि ने अपने विचार रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *