उत्तराखंड

उत्तराखंड शासन के इस IAS अधिकारी ने जारी किया ये महत्वपूर्ण आदेश

राजस्व निरीक्षक, नैनीडांडा, धुमाकोट के द्वारा दिनांक 19.10.2023 को प्रेषित स्पेशल रिर्पोट के माध्यम से अवगत कराया गया है कि दिनांक 03 अक्टूबर, 2023 को ग्राम बैडहाट छोटा की सरहद अन्दर बाघ द्वारा हमला कर एक महिला को मार दिया गया था, एवं दिनांक 14.10. 2023 को ग्राम उनियाल मोक्षण की सरहद अन्दर बाघ द्वारा एक बैल को मार दिया है। वन विभाग द्वारा ट्रैप कैमरों में बाघ की गतिविधि उक्त क्षेत्र ( मोक्षण, बैडहाट, केलधार हल्दूखाल क्षेत्र ) में लगातार देखी जा रही है, जिस कारण ग्रामीणों में भय व्याप्त है। वन क्षेत्राधिकारी, दीवा रेंज धुमाकोट के द्वारा अपने पत्र संख्या-180/6.1 दिनांक 07.10.2023 के माध्यम से अवगत कराया गया है कि उक्त क्षेत्र में हिंसक वन्य जीव का भय बना हुआ है। क्षेत्रवासियों को हिसंक वन्यजीव से निजात दिलाने एवं उक्त क्षेत्र में हिंसक वन्यजीव को पकडने हेतु वन विभाग टीम एवं पी०आर०डी० जवानों द्वारा क्षेत्र में गश्त एवं आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। राजस्व निरीक्षक, नैनीडांडा, धुमाकोट के द्वारा प्रेषित स्पेशल रिर्पोट एवं वन क्षेत्राधिकारी, दीवा रेंज धुमाकोट के द्वारा प्रेषित पत्र के क्रम में विद्यालय आने जाने वाले छात्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्र के विद्यालयों रा०प्रा०वि० मोक्षण, रा०उ०मा० वि० मोक्षण, रा०प्रा०वि० बैडहाट, रा०प्रा०वि० केलधार, रा०प्रा०वि० घोडकन्द, रा०प्रा०वि० चमाडा, रा०प्रा०वि० कमन्दा, रा०प्रा०वि० ख्यूणाई, रा०इ०कॉ० चमाडा, रा० इ० कॉ० हल्दूखाल रा०प्रा०वि० हल्दूखाल, रा०प्रा०वि० बुढाकोट, रा०उ०मा०वि० चामसैंण व रा०इ०कॉ० कमन्दा में दिनांक 20.10.2023 एवं दिनांक 21.10.2023 को दो दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *