Saturday, May 18, 2024
Latest:
उत्तराखंड

जल निगम-जल संस्थान संयुक्त मोर्चा ने पेयजल मुख्यालय में दिया धरना,की ये मांग

देहरादून।जल निगम-जल संस्थान संयुक्त मोर्चा के सदस्यों द्वारा अपनी दो मांगों को लेकर उत्तराखण्ड पेयजल निगम, देहरादून के मुख्यालय 11, मोहिनी रोड, देहरादून में दिनांक 13.03.2024 को प्रातः 10:00 से मध्याहन 12:00 बजे तक (02 घंटे) का सांकेतिक धरना दिया गया तथा अपनी निम्न न्यायोचित मांगो को पूर्ण करने हेतु शीघ्र से शीघ्र शासनादेश जारी कराने की मांग की गई:-

1. उत्तराखण्ड पेयजल निगम एवं उत्तराखण्ड जल संस्थान को राजकीय विभाग बनाया जाये।

2. USDDA द्वारा कराये जा रहे समस्त पेयजल / सीवरेज निर्माण कार्य उत्तराखण्ड पेयजल निगम के माध्यम से कराये जायेंगे तथा उक्त कार्यों का अनुरक्षण / संचालन व राजस्व वसूली कार्य उत्तराखण्ड जल संस्थान द्वारा ही कराये जायेंगे।

धरना कार्यक्रम में निम्न कार्मिक उपस्थित रहे :-

श्री रमेश विंजोला, विजय खाली, श्याम सिंह नेगी, संदीप मल्होत्रा (मीडिया प्रभारी), शिशुपाल रावत, कुलदीप सैनी, निशु शर्मा, भूपेन्द्र सिंह, भुवनेश्वर सैनी, राहुल, सुरेन्द्र सिंह, मनमोहन सिंह नेगी, यादराम, नरेन्द्र कुमार,चतर सिंह, राजेन्द्र बिष्ट, रामचन्द्र सेमवाल, मनराम व्यास, जीवानंद भट्ट, संजय नेगी, डालाराम, मेहर सिंह,सुभाष चन्द्र, सम्पूर्ण सिंह गोसाई, रामेश्वर डोभाल, रणजीत सिंह, इन्द्र सिंह, मुन्ना सिंह, शक्ति प्रसाद,शाकम्भरी भण्डारी, मेहरबान सिंह पासवान, आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *