उत्तराखंड

सीएम धामी ने लिया मां पूर्णागिरि मेले की तैयारियों का जायजा,कही ये बात

देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एनएचपीसी बनबसा में उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री ने मां पूर्णागिरि मेले के संबंध में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि पूर्णागिरि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम, सुरक्षित हो।श्रद्धालुओं को यात्रा एवं पैदल मार्गों पर किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा सभी की सहभागिता से पूर्णागिरि मेले को नया स्वरूप देना है।हमारा संकल्प है कि पूर्णागिरि मेले से श्रद्धालु अच्छा अनुभव लेकर जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्णागिरि मेले में आने वाले श्रद्धालु अधिक से अधिक दिनों तक क्षेत्र में रुके एवं आस पास के पर्यटक स्थलों का दीदार करें, इसके लिए योजना बनाई जाए।उन्होंने कहा मेले में स्थानीय उत्पादों की उपलब्धता हो इसके लिए स्थानीय उत्पादों के स्टॉल खोले जाए. साथ ही प्लास्टिक फ्री पूर्णागिरि यात्रा पर भी कार्य किया जाए। मुख्यमंत्री ने पूर्णागिरि मेले में स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़े जाने, मेले में आने वाले श्रद्धालुओं हेतु पर्यटन स्पॉट का विकास, बच्चों हेतु पार्क एवं मेले के साथ ही साहसिक खेलों को भी आगे बढ़ाने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *