उत्तराखंड

Uttarakhand Forest Fire: पौड़ी में फिर मददगार बनी वायुसेना

पौड़ी।पौड़ी प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी मुख्यालय व आस पास के क्षेत्रों के जंगलों में लगी आग कम होने का नाम नहीं ले रही। बीती मंगलवार देरशाम से पौड़ी-श्रीनगर हाईवे पर निचली गडोली, बैंग्वाड़ी, मल्ली, बरसुड़ी आदि गांवों के समीप व डोभ श्रीकोट के ऊपरी हिस्सों में जंगल धधकते रहे। उधर, मुख्यालय में बुधवार को दृश्यता साफ होने के चलते तीसरे दिन सुबह साढ़े नौ बजे देहरादून से वायु सेना के हेलीकाॅप्टर ने पौड़ी पहुंचकर अभियान को शुरू किया।

विभाग के मुताबिक, हेलीकॉप्टर ने श्रीनगर के डैम से सात राउंड में अदवाणी के अंदरूनी क्षेत्रों व चौरकंडी के जंगलों में 35 हजार लीटर पानी गिराकर जंगलों की आग बुझाई। डीएफओ गढ़वाल वन प्रभाग स्वप्निल अनिरूद्ध ने बताया कि इस अभियान में हेलीकॉप्टर की सेवाएं बुधवार तक ही ली गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *