उत्तराखंड

उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय से आया ये लेटेस्ट अपडेट

अधिसूचना/प्रकीर्ण

उत्तराखण्ड विधान सभा के दिनांक 27 फरवरी, 2024 के उपवेशन में पारित प्रस्ताव के अनुसरण में एतद्वारा सर्वसाधारण की सूचनार्थ यह अधिसूचित किया जाता है कि श्री अध्यक्ष, उत्तराखण्ड विधान सभा ने विधान सभा के निम्नलिखित तीन माननीय सदस्यों को “राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड” में नाम निर्दिष्ट किया है और इस प्रकार नाम निर्देशित सदस्य उक्त सभा में संबंधित निवन की अपेक्षानुसार निर्धारित अवधि के लिए विधिवत् निर्वाचित समझे गए है-

राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड”

1. श्री भरत बौधरी, ग्राम मवाना, पोस्ट घोलतीर, जिला रूद्रप्रयाग,

2. श्रीमती सविता कपूर, 223 इन्दिरा नगर, जनपद देहरादून,

3. डा० मोहन सिंह बिष्ट, ग्राम हल्दूचौड़, जग्गी पो० हल्दूचौड़, जिला बैनीताल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *