नवनिर्वाचित विधायक लखपत बुटोला बोले -‘जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की होगी पूरी कोशिश’
नवनिर्वाचित विधायक लखपत बुटोला बोले -‘जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की होगी पूरी कोशिश’
पोखरी (चमोली)। बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद अपने गृहक्षेत्र पोखरी पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। इसके लिए कोई
नहीं छोडूंगा। इसके लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने में पीछे नहीं हटूंगा।
सोमवार को पोखरी पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक लखपत बुटोला का जनता ने फूल मालाओं से स्वागत किया। विनायकधार तिराहे से गोल मार्केट तक विजय जुलूस निकाला गया। गोल मार्केट में आयोजित जनसभा में विधायक ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के विश्वास से वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, ब्लॉक अध्यक्ष रवेंद्र नेगी, भीम सिंह नेगी, श्रवण सती, धीरेंद्र राणा, मयंक नेगी, संजय रडवाल, कुंवर सिंह, योगेंद्र चौधरी और मंदोधरी पंत आदि मौजूद रहे।