उत्तराखंड

अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ एवं स्पेक्स संस्था की ओर से गुरु राम राय इंटर कॉलेज मोथरोवाला में वृहद्द वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

देहरादून।आज अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ एवं स्पेक्स संस्था की ओर से गुरु राम राय इंटर कॉलेज मोथरोवाला में वृहद्द वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विनोद चमोली मा.विधायक धरमपुर ने अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ एवं स्पेक्स संस्था के इस प्रयास को सहरानीय प्रयास बताया कि लगाए गए वृक्षों का 5 साल तक विशेष देख भाल की जाएगी तथा हर साल इन वृक्षों की फोटो खींच कर इनकी प्रगति देखी जाएगी।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के हरेला पर्व मनाने को विश्व में अब एक विशिष्ट पहचान मिल चुकी है जो कि हमारे लिए गर्व की बात है।विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री चंद्र मोहन सिंह पयाल सहायक प्रबंधक गुरु राम राय संस्था,ने भी कहाँ कि अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ एवं स्पेक्स के इस प्रकार के कार्यक्रम स्कूलों के माध्यम से होते रहने चाहिए। तथा पेड़ो को लगाने के साथ इनका उचित रख रखाव करने के लिए किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की गई।

अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष संजय बिजल्वाण ने भी अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ की देहरादून जिला इकाई ,के इस प्रकार से किये जा रहे प्रयासो के लिए बधाई दी गई।स्पेक्स संस्था के महा सचिव श्री बृज मोहन शर्मा, ने भी पर्यावरणीय स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश को अधिक से अधिक हरा भार बनाने हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण एवं उनकी देखभाल पर जोड़ दिया।अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री अनिल कुमार नौटियाल, ने कहा कि अशासकीय माध्यमिक शिक्षा संघ एवं स्पेक्स संस्था मिलकर वृक्षारोपण ही नहीं करेगी बल्कि 5 साल तक उनकी पूर्ण देखभाल भी करेगी।

उन्होंने कहा कि चाहे हम पांच वृक्ष लगाए लेकिन वो पांच पीढ़ियों तक दिखने चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री दिनेश डोबरियाल ने विद्यालय में लगाए गए पेड़ों को विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों का नाम दे के उनका पूर्ण देखभाल का आश्वासन दिया।

आज के इस कार्यक्रम में निवर्तमान क्षेत्रीय पार्षद श्री मामचंद, पूर्व प्रधान श्री नवीन छेत्री,वरिष्ठ भाजपा नेता सौरभ थपलियाल,वीरेंद्र पोखरियाल, शिक्षक श्री प्रमोद रावत,रविंद्र जग्गी, श्रीमति वीर बाला बलोदी*, मेधा ग्वाड़ी, श्रीमति सीमा, सुरेश सकलानी, अभिषेक नेगी, सर्वेश कुमार,विपिन डोभाल,प्रीति बाला,आदि समस्त विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे*।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *