एक अधिशासी अभियंता के पास विद्युत् वितरण खंड (नगरीय) हरिद्वार और सिडकुल की जिम्मेदारी ?
एक अधिशासी अभियंता के पास विद्युत् वितरण खंड (नगरीय) हरिद्वार और सिडकुल की जिम्मेदारी ?
आखिर ऊर्जा निगम विद्युत् वितरण खंड (नगरीय) हरिद्वार में क्यूं नही कर पा रहा किसी अधिशासी अभियंता की तैनाती
ऊर्जा निगम की कार्य शैली पर उठे सवाल?
हरिद्वार।ऊर्जा निगम के उच्च अधिकारी हरिद्वार शहर की बिजली व्यवस्था के प्रति गंभीर नही है।धर्मनगरी हरिद्वार में पूरे साल श्रद्धलुओं और भक्तों की आवाजाही रहती है।धर्मनगरी हरिद्वार में बिजली स्प्लाई की पूरी जिम्मेदारी विद्युत् वितरण खंड(नगरीय) हरिद्वार की रहती है।आपको बता दें की ऊर्जा निगम के उच्च अधिकारी पिछले काफी समय से किसी भी अधिशासी अभियंता की तैनाती इस डिवीजन् पर नही कर पा रहे है।इस डिवीजन की जिम्मेदारी ऐसा अधिशासी अभियंताओं को दे दी जाती है जो ऊर्जा निगम के दूसरे डिवीजन में तैनात है।पिछले काफी समय से ये डिवीजन dual चार्ज पर चल रहा है।ऊर्जा निगम के उच्च अधिकारी इस डिवीजन में आखिर क्यों किसी अधिशासी अभियंता की तैनाती नही कर पा रहे है या विभाग के उच्च अधिकारी हरिद्वार शहर की बिजली व्यवस्था के प्रति लापरवाही बरत रहे है।अब देखना दिलचस्प होगा की ऊर्जा निगम विद्युत् वितरण खंड (हरिद्वार) में किसी अधिशासी अभियंता की नियुक्ति कर पाता है की नही?या ये डिवीजन dual चार्ज पर रहने वाला है।