खेल

जिला खेल महाकुम्भ 2024 के आयोजन को लेकर समितियां गठित

जिला खेल महाकुम्भ 2024 के आयोजन को लेकर समितियां गठित।

जनपद टिहरी में न्याय पंचायत स्तर पर 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2024 के मध्य, विकास खण्ड स्तर पर 01 नवम्बर से 16 नवम्बर, 2024 के मध्य तथा जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं

01 दिसम्बर से 07 दिसम्बर, 2024 तक आयोजित की जाएंगी।

टिहरी। सोमवार को जिला कार्यालय में जिला खेल महाकुंभ के आयोजन को लेकर बैठक आहूत की गई। बैठक में न्याय पंचायत, विकास खंड एवं जनपद स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी को शासन द्वारा निर्धारित समयावधि में खेल संपन्न कराने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही खेल प्रतियोगिताओं को प्रचार प्रसार करने तथा खेल मैदान को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। खेल महाकुंभ के सफल आयोजन हेतु सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ चरणबद्ध रूप से खेल सम्पन कराने को कहा गया।

जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने खेल महाकुंभ की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जनपद टिहरी में 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2024 तक न्याय पंचायत स्तर पर, 01 नवम्बर से 16 नवम्बर, 2024 तक विकास खण्ड स्तर पर तथा 01 दिसम्बर से 07 दिसम्बर, 2024 तक जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जायंेगी। खेल महाकुम्भ में न्याय पंचायत स्तर पर अण्डर-14, अण्डर-17 (कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, बॉलीबाल) में, विकास खण्ड स्तर पर अण्डर -14, अण्डर-17, अण्डर-20 (कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, बॉलीबाल) में, जनपद स्तर पर अण्डर-14, अण्डर-17, अण्डर-20, अण्डर-23 ( फुटबाल, बेटमिंटन, जूडो, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस, तायकंडो, कराटे, बास्केटबाल, हैंडबॉल, मलखम, हॉकी, मुर्गा झपट) में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।

खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता प्रतिभागियों को न्याय पंचायत स्तर पर क्रमशः 300, 200 और 150 रूपये, विकास खण्ड स्तर पर क्रमशः 500, 400 और 300 रूपये तथा जनपद स्तर पर क्रमशः 800, 600 और 400 रूपये डीबीटी के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे। साथ ही मेडल एवं प्रमाण पत्र से समानित किया जाएगा।

बैठक में बैठक में डीडीओ मो. असलम, एसटीओ मनोज कुमार पाण्डेय, सीओ टिहरी ओसिन जोशी, सीएमओ डॉ. श्याम पाण्डेय, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल, एसडीएम देवेन्द्र नेगी, अपूर्वा सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *