सिंचाई विभाग को मिला नया एचओडी,देखिये आदेश
शासन द्वारा सम्यक् विचारोपरान्त लिए गये निर्णय के कम में एतद्वारा श्री सुभाष चन्द्र, मुख्य अभियन्ता स्तर-2 को प्रभारी प्रमुख अभियन्ता, सिंचाई विभाग, उत्तराखण्ड के साथ-साथ मुख्य अभियन्ता, स्तर-1 का भी अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया जाता है।
2. श्री सुभाष चन्द्र, मुख्य अभियन्ता स्तर-2 को प्रभारी प्रमुख अभियन्ता एवं प्रभारी मुख्य अभियन्ता स्तर-1 पर अतिरिक्त प्रभार का कार्यभार नितान्त काम चलाऊ व्यवस्था के अन्तर्गत प्रदान किया जा रहा है, इस हेतु श्री सुभाष चन्द्र को कोई अतिरिक्त वेतन भत्ता देय नहीं होगा।
3. उपरोक्तानुसार प्रदत्त प्रभार कार्मिक विभाग के शासनादेश संख्या-2495 दिनांक-06.10.2006 में उल्लिखित शर्तों एवं प्रतिबन्धों के अधीन प्रदान किया जा रहा है।
4. श्री सुभाष चन्द्र को निर्देशित किया जाता है कि वे तत्काल नवीन प्रभार ग्रहण करते हुये योगदान आख्या शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।