उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने पिटकुल एमडी पी.सी.ध्यानी से मुलाक़ात की
उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने पिटकुल एमडी पी.सी.ध्यानी से मुलाक़ात की
देहरादून।आज उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा की वार्ता पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड प्रबंधन के साथ मुख्यालय पर संपन्न हुई|आज की वार्ता में प्रबंधन की ओर से प्रबंध निदेशक श्री पी सी ध्यानी, महाप्रबंधक मानव संसाधन एक के जुयाल एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे|
मोर्चा की ओर से संयोजक इंसारूल हक, केहर सिंह, कार्तिकेय दुबे, पंकज सैनी, राकेश शर्मा, सुनील मोगा, राहुल अग्रवाल, बीरबल सिंह, एचएस रावत, देवेंद्र शर्मा, विनोद कवि,प्रदीप प्रकाश शर्मा,शैलेंद्र,बबलू सिंह आदि उपस्थित रहे|वार्ता सोहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हुई|
आज की वार्ता में मुख्य रूप से तीनों ऊर्जा निगमो में पूर्व भांति शीतकालीन रीइंबर्समेंट, वर्ष 2020 के बाद नियुक्त कार्मिको को विद्युत टैरिफ सुविधा, 2005 तक नियुक्त कार्मिकों को उत्तराखंड शासन में लागू की गई पुरानी पेंशन व्यवस्था प्रदान करने, उपनल के माध्यम से कार्यरत कार्मिकों के नियमितीकरण, 2600 ग्रेड वेतन में कार्यरत सभी कार्मिकों को तृतीय एसीपी 6600 प्रदान किए जाने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पूर्व की भांति तृतीय एसीपी 4600 ग्रेड वेतन प्रदान किए जाने ,अवर अभियंता के रिक्त पदों पर प्रोन्नति, टेक्नीशियन ,अवर अभियंता एवं सहायक अभियंता को वर्ष 2021 तक प्रदान की गई नियुक्ति पर वेतन वृद्धि की सुविधा इसके बाद नियुक्त कार्मिकों को भी प्रदान किए जाने पर चर्चा हुई|
इसके अतिरिक्त वाहन व्यय प्रतिपूर्ति (RLTE) का पुनरीक्षण वर्ष 2013 के बाद नहीं किए जाने पर मोर्चा की ओर से आक्रोश प्रकट किया गया|मोर्चा की ओर से मांग की गई की मुख्यालय भत्ता एवं एसीए का भी पुनरीक्षण किया जाए|
वार्ता में प्रबंधन की ओर से सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन देते हुए पिटकुल में वर्तमान तक इंसेंटिव प्रदान किए जाने एवं अन्य समस्याओं के समाधान के विषय में अवगत कराया गया|प्रबंध निदेशक महोदय के द्वारा लंबित समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया गया|