उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन ने मुख्य महाप्रबंधक को लिखा पत्र,की ये मांग
सेवा में,
मुख्य महाप्रबन्धक,
उत्तराखण्ड जल संस्थान, जल भवन, बी-ब्लॉक, नेहरू कॉलोनी, देहरादून।
विषय-
माननीय न्यायालय द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन में कार्मिकों को लाभ अनुमन्य कराये जाने के सम्बन्ध में।
महोदया,
उपरोक्त विषयक सादर अवगत कराना है कि वर्ष 2003 में विनियमित हुए कार्मिक जो वर्ष 1996 से संहत वेतनमान प्राप्त कर रहे थे, कार्मिकों को वर्ष 1996 से लाभ दिये जाने के सम्बन्ध माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल में याचिका (संख्या-2622/2017) दायर की गयी थी। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा उक्त याचिका के सम्बन्ध में दिनांक 12.09.2017 को कार्मिकों के पक्ष में निर्णय बारित किया गया था। उक्त निर्णय के विरूद्ध विभाग द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में स्पेशल अपील संख्या-165/2020 योजित की गयी थी। माननीय उच्च न्यायलय की डबल बच द्वारा उक्त स्पेशल अपाल का दिनाक 11.06.2024 को खारिज कर दिया गया । महोदया माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के विरूद्ध विभाग/शासन द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय में अपील (संख्या-53144/2024) दायर की गयी। माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इनांक 17.12.2024 को उक्त अपील को खारिज करते हुए उच्च न्यायालय के निर्णय को यथावत रखा या।
अतः महोदया से अनुरोध है कि वर्ष 2003 में विनियमित हुए सभी कार्मिकों को माननीय यायालय द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन में शीघ्र लाभ अनुमन्य कराये जाने का कष्ट करेंगी।