उत्तराखंड

उत्तराखंड डिप्लोमा इंजिनीयर्स महासंघ शाखा डाकपत्थर के अध्यक्ष इं. प्रदीप कुमार एवं सचिव इं. प्रीतम सिंह तोमर बने

देहरादून।आज उत्तराखंड डिप्लोमा इंजिनीयर्स महासंघ की जनपद देहरादून की शाखा डाकपत्थर का अधिवेशन निरीक्षण भवन में किया गया।अधिवेशन में महासंघ के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।वक्ताओं के क्रम में अधिकांश पदाधिकारियों द्वारा एक मत से गया कि पुरानी पेंशन बहाल की जाए एवम विगत माह अप्रैल 2022 में संपन्न महाधिवेशन में प्रस्तुत मांग पत्र में उल्लेखित मांगों तथा ए.सी.पी 10,20 एवं 30 वर्ष के स्थान पर पूर्व की भांति 10,16 एवं 26 वर्ष 2011 में नियुक्त कनिष्ठ अभियंताओं को दस वर्ष की सेवा के पश्चात ग्रेड- पे 5400 का लाभ प्रदान किया जाए।समस्त अभियंत्रण विभागों की एक समान नियमावली अपर सहायक अभियंता से ऊपर के अभियंताओं का भी जॉब चार्ट निर्धारित किया जाए।वक्ताओं द्वारा यह भी बताया कि महासंघ की निरंतर मजबूती हेतु प्रत्येक माह 2 तारीख को शाखाओं में बैठक अवश्य की जाए।

उत्तराखंड डिप्लोमा इंजिनीयर्स महासंघ की जनपद देहरादून की शाखा डाकपत्थर की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष इं.अरविंद धीमान एवं संचालन इं. मुनीश बावरा द्वारा किया गया।तत्पश्चात शाखा डाकपत्थर हेतु नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।जिसमें की शाखा अध्यक्ष इं. प्रदीप कुमार एवं शाखा सचिव इं. प्रीतम सिंह तोमर निर्वाचित हुए।बैठक में उत्तराखंड डिवीजन इंजिनीयर्स महासंघ के मंडल अध्यक्ष इं. जगमोहन सिंह रावत।जनपद देहरादुन के अध्यक्ष इं.सुरेंद्र सिंह श्रीकोटी,जनपद सचिव इं.अशीष यादव,उत्तराखंड डिवीजन इंजिनीयर्स संघ सिंचाई विभाग के प्रांतीय उपाध्यक्ष इं.मुकेश बहुगुणा, इं.पंकज बडोनी,इं.सचिन शर्मा, इं.प्रदीप उनियाल, इं.पिंकी तोमर, इं.बृजेश चौधरी, इं.जयंत सिंह चौहान, इं.होशियार सिंह गुंसाई,इं.आदर्श,इं.चमन सिंह नेगी,इं.आकाश,इं.पुष्पेंद्र सैनी,इं. धीरेंद्र कुंवर आदि समस्त विभागों के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *