उत्तराखंड

आज से ही वोटिंग हो रही शुरू , ऐसे की जाएगी वोटिंग

देहरादून।यूं तो लोकतंत्र के चुनाव रूपी उत्सव में पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करने की अलग ही बात है, मगर कोरोना काल में एहतियात भी जरूरी है। लिहाजा, इस दफा भारत निर्वाचन आयोग ने पोलिंग बूथ आने में असमर्थ 80 वर्ष से अधिक उम्र व दिव्यांग मतदाताओं को घर पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराने का इंतजाम किया है। इसकी शुरुआत तीन फरवरी से रायपुर, देहरादून कैंट विधानसभा क्षेत्र से की जा रही है।यह अभियान आठ फरवरी तक चलेगा।जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आर राजेश कुमार के मुताबिक, पोस्टल बैलेट से घर पर बैठकर मतदान करने की व्यवस्था अनिवार्य नहीं है। जो व्यक्ति इसकी मांग कर रहे हैं, उन्हें पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराने का पूरा इंतजाम किया गया है। 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की बात करें तो 1758 ने घर से ही मतदान करने की इच्छा जताई है। इसी तरह 166 दिव्यांग मतदाताओं ने भी पोस्टल बैलेट से मतदान करने का आवेदन किया है।

सबसे पहले तीन फरवरी को रायपुर व देहरादून कैंट सीट से इसकी शुरुआत की जाएगी। लिहाजा, बुधवार को प्रेक्षक ने रिटर्निंग अधिकारी मनीष कुमार, डा. एसके बरनवाल व अन्य कार्मिकों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान किन बातों का ध्यान रखना है।ताकि मतदान की गोपनीयता बरकरार रहे।मतदाताओं के घर पर टीम पहुंचने की होगी वीडियो रिकार्डिंग 80 वर्ष से अधिक उम्र व दिव्यांग मतदाताओं को मतदान कराने के लिए जब टीम उनके घर पर पहुंचेगी तो इसकी वीडियो रिकार्डिंग की जाएगी। साथ ही हर एक मतदाता के घर का रूट चार्ट भी तैयार किया जाएगा।मतदान के बाद सभी पोस्टल बैलेट पूरी सुरक्षा व गोपनीयता के साथ मुख्य कोषागार स्थित स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *