उत्तराखंड

देहरादून के SSP और DM क़ो क्या इस कारण हटाया गया,राजधानी मे चर्चाओं का बाजर गर्म

देहरादूनlशासन से लेकर डीएम कप्तान में कब किसे कहाँ क्या जिम्मेदारी देनी है किस समय देनी है ये सरकार का अधिकार है इसके लिये दिन तिथि वार मायने नही रखता है। लेकिन दून जिले के डीएम कप्तान को हटाये जाने की खबर पूरे प्रदेश में आम और खास में सबसे ज्यादा चर्चा में है।

राजधानी के कप्तान रहे जन्मेजय खंडूरी को पीएसी पुलिस मुख्यालय दफ्तर की जिम्मेदारी दी गई है वहीं राजधानी के डीएम पद से हटाए गये आईएएस राजेश कुमार फिलहाल वेटिंग में रखे गये है। इससे और भी इन तबादलों की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। जितनी मुंह उतनी बातों की तर्ज पर चल रही चर्चाओं के बीच ब्यूरोक्रेसी में सबसे ज्यादा बीते दिनों एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के एयरपोर्ट से बाहर आते समय प्रोटोकॉल में खामी व उचित वाहन न दिये जाने की खबर को सबसे ज्यादा बल मिल रहा है।

द्रौपदी मुर्मू को बाहर लाने के समय अच्छी श्रेणी का वाहन न दिया जाना व उसका खराब होना भी कारण बताया जा रहा है। मुर्मू के साथ आये केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस पर अपनी घोर आपत्ति भी दर्ज कराई थी। हलांकि ये वाहन भेजने का निर्णय एयरपोर्ट प्रबंधन का बताया जाता है चर्चायें तो ये भी है कि एयरपोर्ट प्रबंधन के कुछ अधिकारीयों पर भी गाज गिर सकती है। जानकारों की मानें तो इस मामले मे दिल्ली की नाराजगी व कई शिकायतें लगातार बार बार चर्चाओ में होना भी वजह बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *