उत्तराखंड

देहरादून डीएम बोली-‘जनुसनवाई में कोई शिकायत दोबारा आई तो होगी कार्रवाई’

देहरादून।जिलाधिकारी सोनिका ने सोमवार को जिले से जुड़े विभागों के अफसरों की मौजूदगी में जन सुनवाई की। सुनवाई में 77 शिकायतें आईं। इनमें सबसे ज्यादा जमीनी विवाद और अतिक्रमण जैसे मामलों की थीं। पेंशन और सस्त्र लाइसेंस दिए जाने की फरियाद भी इस दौरान लोग लेकर पहुंचे।

जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में सोमवार सुबह 11 बजे जन सुनवाई कार्यक्रम शुरू हुआ। यह दोपहर एक बजे तक चला। डीएम ने बताया कि अधिकांश शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। जिन शिकायतों में जांच होनी है वह संबंधित विभागों को भेजी गईं। इस दौरान शिकायतों को तय समय अवधि में निस्तारित करने को कहा। अफसरों को हिदायत दी कि कोई शिकायत दोबारा आई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान सीडीओ झरना कमठान, डीएफओ नितीशमणि त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा व डा. एसके बरनवाल, उप जिलाधिकारी मसूरी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज उप्रेती समेत अन्य विभागों के अधिकारी शामिल रहे। एसडीएम चकराता, विकासनगर, डोईवाला आनलाइन जुड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *