खेल

टीम इंडिया आज वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में इतिहास रचने उतरेगी

पोर्ट ऑफ स्पेन।शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दोनों टीमें अब सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे के लिए बुधवार (27 जुलाई) को आपस में भिड़ेंगी।जहां एक तरफ भारतीय टीम यह मैच भी जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं, मेहमान टीम आखिरी मुकाबला जीतकर सम्मान बचाएगी।

सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ आज यानी 27 जुलाई को होने वाले तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरत कर क्लीन स्वीप करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी।भारत ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे प्रारूप में लगातार 12वीं सीरीज जीतकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था. यह किसी एक टीम का किसी एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारतीय कोच राहुल द्रविड़ इस मैच में कुछ नए खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं. लेकिन वह जीत की लय बरकरार रखने के लिए टीम संतुलन बनाए रखने पर जोर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *