उत्तराखंड

UPCL के अधिकारियों/कर्मचारियों ने कर दिया कमाल,155 करोड़ के मुनाफे में आया विभाग

देहरादून।यूपीसीएल 5 साल पहले 2017-18 में 229 करोड़ के घाटे में रहा ।2018-19 में यही घाटा 553 करोड़ का रहा। 2019-20 में 577 करोड़ 2020-21 में 152 करोड़ का घाटा रहा।अब 2021-22 में 155 करोड़ के मुनाफे में आ गया है। एटीएंडसी लॉस 17.79 प्रतिशत से घटकर 16.63% पर पहुंच गए हैं। नवंबर 2021 के बाद से अभी तक राजस्व वसूली 113% तक हो रही है। जो पहले 84% तक सीमित थी।देश की प्रमुख बिजली कंपनियां एनएचपीसी एनटीपीसी पावर ग्रिड, UJVNL,PITCUL पर अब UPCL बकाया नहीं है।जबकि दूसरे राज्यों पर बिजली कंपनियों का 1.06 लाख करोड़ का बकाया है। एमडी UPCL अमित कुमार ने बताया कि आने वाले समय में UPCL को देश की प्रमुख कंपनियों के रूप में स्थापित किया जाएगा।उपभोक्ता सुविधाओं को और अधिक बढ़ाया जाएगा।ऊर्जा निगम ने इस वर्ष मार्च 2022 से देशभर में बिजली संकट खड़े होने के बावजूद लोगों को बाजार से महंगी दरों पर खरीद कर सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई यह तभी संभव हो पाया है जब UPCL की राजस्व वसूली शत प्रतिशत से भी अधिक रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *