राष्ट्रीय

पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कितना भी काला जादू फैला लें कुछ होने वाला नहीं

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। पीएम मोदी ने हाल में बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के काले कपड़ों में किए गए प्रदर्शन पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि, हमारे देश में भी कुछ लोग हैं जो नकारात्मकता के भंवर में फंसे हुए हैं, निराशा में डूबे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ झूठ पर झूठ बोलने के बाद भी जनता जनार्दन ऐसे लोगों पर भरोसा करने को तैयार नहीं हैं। पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस कितना भी काला जादू कर ले, लेकिन कुछ होने वाला नहीं है। जनता उन पर विश्वास करने वाली नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार पर हमला करने के बाद भी जब कुछ नहीं हुआ तो ऐसी हताशा में ये लोग (कांग्रेस) भी अब काले जादू की तरफ मुड़ते नजर आ रहे हैं।

जनता दोबारा कांग्रेस पर विश्वास करने वाली नहीं
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, अभी हमने 5 अगस्त को देखा है कि कैसे काले जादू को फैलाने का प्रयास किया गया। ये लोग सोचते हैं कि काले कपड़े पहनकर, उनकी निराशा-हताशा का काल समाप्त हो जाएगा, लेकिन उन्हें पता नहीं है कि वो कितनी ही झाड़-फूंक कर लें, कितना ही काला जादू कर लें, अंधविश्वास कर लें, जनता का विश्वास अब उन पर दोबारा कभी नहीं बन पाएगा।

दरअसल कांग्रेस ने पांच अगस्त को देश में लगातार बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने काले कपड़े पहने थे। दिल्ली में सड़क से लेकर संसद तक कांग्रेस के तमाम नेताओं ने काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया था। एथेनॉल प्लांट के उद्गाटन के दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस को तो आड़े हाथों लिया ही साथ ही आम आदमी पार्टी पर भी तीखा प्रहार किया। रेवड़ी कल्चर का फिर किया जिक्र

पीएम मोदी ने एक बार फिर रेवड़ी कल्चर का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि, रेवड़ी कल्चर से देश आत्मनिर्भर नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि, राजनीति में ही स्वार्थ होगा तो कोई भी आकर पेट्रोल-डीजल भी मुफ्त देने की घोषणा कर सकता है। ऐसे कदम हमारे बच्चों से उनका हक छीनेंगे, देश को आत्मनिर्भर बनने से रोकेंगे। ऐसी स्वार्थ भरी नीतियों से देश के ईमानदार टैक्स पेयर का बोझ भी बढ़ता ही जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *