उत्तराखंड

इस योजना से जल संस्थान का बढा राजस्व,पानी की खपत हुई कम

देहरादून।वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट के तहत देहरादून नथुआवाला में 4220 लोगों के घरों में पानी के मीटर लग चुके हैं ।पानी के मीटर लगने के बाद पहली बार लोगों के घरों में 2 महीने में पानी का बिल आया है। 1173 लोग ऐसे हैं जिनका पानी का बिल इस बार ₹390 आया है।जबकि पहले यही बिल ₹725 के करीब आता था। करीब 60 फ़ीसदी लोग ऐसे हैं जिनका पानी का बिल पहले के मुकाबले कम हुआ है दूसरी और 726 लोग ऐसे हैं जिनका पानी का बिल अब एक से दो हजार,96 का तीन से चार हजार,50 लोगों का चार से पांच हजार,16 का सात से आठ हजार के बीच आ रहा है।जबकि पहले ये बिल 725 रुपये के करीब आता था।

वाटर मीटर लगने के बाद 2 महीने में 40000 लीटर तक पानी खर्च करने पर ही न्यूनतम बिल का 335 रुपए और 35 रुपए मीटर किराए के रूप में दिया जा रहा है ।2 महीने में पानी की खपत 40000 लीटर से अधिक होने पर 12.93 रुपए प्रति लीटर बिल दिया जा रहा है ।कमर्शियल कनेक्शन पर 2 महीने में 20000 लीटर तक पानी खर्च करने पर ₹1057 लिया जा रहा है इससे अधिक खर्च होने पर 29 .38 प्रति 1000 लीटर दिया जा रहा है ऐसे में लोगों के पानी का इस्तेमाल अन्य कार्यों के लिए जाने पर बिल अधिक आ रहा है। वाटर मीटर लगने के बाद जल संस्थान के राजस्व पर भी असर पड़ा है।4220 घरों में जहां पूर्व की व्यवस्था में पानी का कुल बिल 30.59 लाख आता था ।अब नई व्यवस्था के बाद यही बिल 45.08 राजस्वा रहा है जो पूर्व की व्यवस्था से 15 लाख अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *