उत्तराखंड

डेंगू से बचाव के निर्देश न मानने पर 14 स्कूलों को नोटिस

देहरादून।डेंगू से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन न करने पर जिलाधिकारी सोनिका के निर्देश पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने शहर के 14 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। स्कूल प्रबंधन से आठ बिंदुओं पर जवाब तलब किया है। जिसमें कहा है कि विद्यालय में पूर्व में दिए गए निर्देशों का पालन क्यों नहीं किया जा रहा। छात्र-छात्राएं पूरी आस्तीन की ड्रेस व जुराबें पहनकर स्कूल नहीं आ रहे हैं। जिससे डेंगू-मलेरिया जैसे वेक्टर जनित रोग फैलने की संभावना बढ़ रही है। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉॅ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि स्कूलों से शुक्रवार को ही कारण बताओ नोटिस का जवाब मांगा है। संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने पर शासन की ओर से जारी अनापत्ति पत्र की शर्तों व निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के प्रावधान के तहत आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इन स्कूलों को भेजा नोटिस

– श्री गोवर्द्धन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सुमननगर धर्मपुर

– द हेरिटेज स्कूल

– ब्राइटलैंड स्कूल

– वेल्हम गर्ल्स और वेल्हम ब्वॉयज डालनवाला

– द्रोणाज इंटरनेशल स्कूल म्यूनिसिपल रोड डालनवाला

– प्रधानाचार्य/प्रबंधक दून इंटरनेशनल स्कूल डालनवाला

– ब्रुकलिन स्कूल कर्जन रोड डालनवाला

– कारमन डे एंड रेजिडेंशियल स्कूल कर्जन रोड डालनवाला

– द दून गर्ल्स स्कूल डालनवाला

– द इंडियन कैंब्रिज स्कूल चंदर रोड डालनवाला

– ऑक्सफोर्ड स्कूल ऑफ एक्सीलेंस म्यूनिसिपल रोड डालनवाला

– समर वैली स्कूल तेग बहादुर रोड

– सेंट जोजफ एकेडमी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *