उत्तराखंडहेल्थ

CM धामी ने चिकित्सकों को हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवॉर्ड से किया सम्मानित

देहरादून।गुरुवार को राजपुर रोड मालसी स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े संस्थानों एवं चिकित्सकों को आयोजक संस्था की ओर से हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवॉर्ड प्रदान किए गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छा नेतृत्व कैसे राह निकाल कर देश को व्यवस्थित ढ़ंग से संचालित करता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसके उदाहरण है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। देश में पोलियो के टीके के निर्माण में 15 साल लगे जबकि मोदी जी के नेतृत्व में हमारे वैज्ञानिकों ने यह कार्य एक वर्ष में कर कोरोना की दो-दो वैक्सीन तैयार की। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कोविड महामारी में भारत में टीकाकरण का महा अभियान चलाया गया।भारत में 200 करोड़ से अधिक कोविड के टीके लगे।भारत की सांस्कृतिक परम्परा हमेशा से ‘सर्वे भवन्तुः सुखिनः की रही है।

उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान भारत ने इसी भावना से अन्य देशों को भी 20 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन दी।प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है।देश में कोई भूखा न सोये इसके लिये निःशुल्क खाद्यान्न की व्यवस्था की गई।उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश और देशवासियों में आशा, विश्वास और नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उनके नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। वैश्विक स्तर पर भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है। देश में नई कार्य संस्कृति की शुरूआत हुई है। समरस, समर्थ एवं शक्तिशाली भारत की पहचान देश व दुनिया में हुई है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इन आठ सालों में एक समृद्ध, शक्तिशाली तथा समरस भारत के साथ ही दुनिया का नेतृत्व करने वाला भारत बना है।

उन्होंने ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का तेजी से विकास हो रहा है। किच्छा में एम्स का सैटलाइट सेंटर तथा अल्मोड़ा के साथ पिथौरागढ़, रुद्रपुर एवं हरिद्वार में मेडिकल कालेज बनाये जा रहे हैं। प्रमुख शहरों में बाईपास के निर्माण के साथ बेहतर सड़कों का निर्माण हो रहा है। दिल्ली देहरादून एलेवेटेड रोड बनने के बाद देहरादून से दिल्ली की यात्रा हवाई मार्ग से भी कम समय में तय की जा सकेगी।जौलीग्रांट के साथ ही पन्तनगर को भी अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाये जाने की प्रक्रिया तेजी से चलायी जा रही है।पिथौरागढ़ चिन्यालीसौड़ गौचर हवाई पट्टी का विस्तार किया जा रहा है. अमृतसर कलकता औद्योगिक कोरिडोर के लिये उधम सिंह नगर में 1000 हेक्टियर भूमि उपलब्ध करायी गयी है।इसके लिये भारत सरकार द्वारा 400 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा गुरुवार को राजपुर रोड मालसी स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े संस्थानों एवं चिकित्सकों को आयोजक संस्था की ओर से हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवॉर्ड प्रदान किये गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्मानित होने वाली जन सेवा से जुड़ी संस्थायें एवं व्यक्ति समाज के सच्चे प्रतिनिधि होते हैं।कोरोना महामारी के दौर में चिकित्सा संस्थाये एवं चिकित्सकों ने समर्पित भाव से कार्य कर समाज में अपनी पहचान भी बनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *