उत्तराखंड

अधीक्षण अभियंता कार्यालय PMGSY श्रीनगर में कार्यशाला का हुआ आयोजन,ये है कारण

देहरादून।आज दिनांक 02/12/2022 को अधीक्षण अभियंता PMGSY श्रीनगर द्वारा वृत के अंतर्गत सभी खंडों द्वारा मार्ग निर्माण में। कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने हेतु एक कार्यशाला का अयोजन पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड एकेश्वर में निर्माणधीन नौगांवखाल_तुनाखाल _सुरखेत मोटर मार्ग पर किया गया।

कार्यशाला में मुख्यता मार्ग निर्माण से सम्बन्धित कार्यमदों की गुणवत्ता के परीक्षण एवं कार्य की गुणवत्ता के संबंध में परीक्षण दिया गया साथ ही यह अपेक्षा की गई की PMGSY योजना के संपादन में कार्य की गुणवत्ता से कार्यस्थल में स्थापित अभियंताओं द्वारा कोई भी समझोता नहीं किया जायेगा ।कार्यशाला का अयोजन अधीक्षण अभियंता PMGSY वृत श्रीनगर द्वारा किया गया।

कार्यशाला में एस के ममगाई, पी डी एस लिंगवाल अधिशाषी अभियंता, देवेंद्र सिंह, प्रमोद रावत,प्रभात रंजन, अरविंद रौथन, विपिन सैनी सहायक अभियंता, आशीष शाह, राजपाल परमार, प्रदीप सेमवाल आदि कनिष्ठ अभियंताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *