उत्तराखंड

वेल डन…ऊर्जा निगम,हर जगह हो रही है ऊर्जा निगम अधिकारियों की तारीफ,ये है कारण

देहरादून।उत्तराखंड में ऊपर बिजली को जो बड़ा संकट मंडरा रहा था, उसे यूपीसीएल ने कुछ समय के लिए टाल दिया है। इतना ही नहीं अधिकारियों ने यूपीसीएल को 300 करोड़ रुपए बिजली खरीद के नुकसान से भी बचा लिया है। यानी उत्तराखंड को एक बड़ी मुसीबत से राहत मिली है।

राज्य को देशभर की अनएलॉटेड बिजली का आवंटन किया गया है। जिसके कारण आगामी करीब 2 महीनों तक राज्य को अतिरिक्त बिजली की उपलब्धता केंद्र से हो सकेगी।केंद्र से यह बिजली करीब ₹5 प्रति यूनिट के हिसाब से मिल पाएगी, यानी करीब 7 से 7.50 रुपए तक प्रत्येक यूनिट पर कम दरों में राज्य को बिजली मिल पाएगी।इस लिहाज से राज्य को करीब 300 करोड रुपए का बिजली खरीद में होने वाला नुकसान टाला जा सकता है।

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड पिछले कुछ समय से बिजली की कमी के चलते खासी परेशानी में दिखाई दे रहा था, लेकिन निगम के अफसरों ने दिल्ली दौड़ और विभिन्न मंचों पर राज्य के हालात को सही तरीके से रखने के बाद बिजली संकट को लेकर चली आ रही परेशानियों को कुछ महीनों के लिए टाल दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *