उत्तराखंड

धामी सरकार ने पेश किया बजट,आप भी जानिए किस विभाग को मिली कितनी धनराशि?

देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व अटैची हाथ में उठाए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल धोती-कुर्ता और पहाड़ी टोपी पहनकर सदन में पहुंचे। सीएम ने सदन में सभी का अभिभावदन किया। वित्त मंत्री अपराह्न दो बजे बजट अभिभाषण शुरू किया। 56 पेज के बजट अभिभाषण की उन्होंने कुमाऊंनी बोली में शुरुआत की और फूलदेई त्योहार की शुभकामना दीं। बजट का समापन उन्होंने गढ़वाली से किया।उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बुधवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए भराड़ीसैंण विधानसभा में 77407.08 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। पिछले वर्ष की तुलना में यह 18.05 प्रतिशत अधिक है।

प्रमुख विभागों का बजट

शिक्षा, खेल और युवा कल्याण – 10 हजार 459 करोड़

स्वास्थ्य – 4 हजार 217 करोड़

पेयजल, आवास, नगर विकास – 2 हजार 525 करोड़

कृषि – 1 हजार 294 करोड़

श्रम एवं रोजगार -552 करोड़

ग्राम्य विकास -3 हजार 272 करोड़

सिंचाई – 1 हजार 443 करोड़

ऊर्जा-1 हजार 251 करोड़

लोनिवि -2 हजार 791 करोड़

उद्योग -461 करोड़

परिवहन – 453 करोड़

पयर्टन -302 करोड़

पशुपालन -617 करोड़

औद्यानिक विकास -815 करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *