उत्तराखंड

शहर विकास मंत्री बोले-‘विकास् कार्य अधिकारी तय सीमा पर पूरा करें’

देहरादून।शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा में विकास कार्य की समीक्षा की और साथ ही तय समय से पीछे चल रहे कार्यों पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।उत्तराखंड शहरी विकास क्षेत्र में एजेंसी कई विकास कार्य करवा रही है। इन विकास कार्यों में 106 करोड़ की लागत से बंजारावाला फेस वन और 122 करोड़ की लागत से फेस टू और डेढ़ सौ करोड़ की लागत से फेस 3 के कार्य शुरू किए जा चुके हैं। बैठक में अधिकारियों ने विभागीय मंत्री को जानकारी दी है कि यह कार्य 2025 तक जून तक पूरे कर लिए जाएंगे।

मंत्री प्रेमचंद ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत बंजारावाला में पेयजल आपूर्ति और सीवरेज के कार्य भी शामिल है और कार्य की प्रगति अभी तक संतोषजनक है इसके अलावा ऋषिकेश और हल्द्वानी में भी कई प्रस्ताव जारी किए गए हैं। जिसे पार्किंग वाटर सप्लाई सीवरेज और घाट का निर्माण कार्य भी शामिल है वहीं अगले प्रस्ताव के लिए प्रदेश के 10 नए स्थानों को भी शहरी विकास द्वारा चयनित किया गया है। जिसकी डीपीआर तैयार हो रही है इसके अलावा एजेंसी के प्रदेश के अन्य लोकेशन में भी प्रोजेक्ट गतिमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *