उत्तराखंड

उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ सोमवार से लोक निर्माण विभाग/सिंचाई विभाग मुख्यालय यमुना कॉलोनी के सामने करेगा धरना प्रदर्शन,जानिएं कारण?

देहरादून।उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के जनपद देहरादून की जनपदीय कार्यकरणीं द्वारा महासंघ की लंबित समस्याओं के निराकरण न होने के कारण महासंघ द्वारा दिए गए आंदोलन कार्यक्रमों के संबंध में बैठक ‘एकता भवन’ में आहूत की गई।वक्ताओं द्वारा कहा गया कि डिप्लोमा इंजीनियर्स की समस्याओं के समाधान हेतु महासंघ द्वारा सरकार/शासन स्तर पर लगातार प्रयास करने के पश्चात भी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है,जिस कारण उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ द्वारा प्रथम चरण का आंदोलन के अंतर्गत दिनांक 08.05.2023 से 12.05.2023 तक राज्य की राजधानी देहरादून में लोक निर्माण विभाग/सिचाई विभाग मुख्यालय यमुना कॉलोनी के सामने 05 सदस्यीय जनपदवार धरना कार्यक्रम आहूत किया जाएगा।

जनपद् अध्यक्ष इं.सुरेंद्र श्रीकोटी द्वारा गया गया कि शासन स्तर पर महासंघ के साथ किए जा रहे अन्याय से सदस्यों में भारी आक्रोश है तथा महासंघ पर प्रदेश व्यापी आंदोलन का दबाव बढ़ रहा है।यद्यपि महासंघ के आंदोलन तथा हड़ताल का पक्षधर नहीं है परंतु शासन स्तर पर किए जा रहे अन्यायपूर्ण व्यवहार व हठधर्मिता के कारण महासंघ को यह अप्रिय कदम उठाना पड़ रहा है।जनपद सचिव इं.अशीष यादव द्वारा सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में धरने में सम्मलित होने की अपील की गई।

बैठक की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष इं.सुरेंद्र श्रीकोटी तथा संचालन जनपद सचिव इं.अशीष यादव द्वारा किया गया।बैठक में उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई इं.सुरेंद्र श्रीकोटी एवं संचालन जनपद सचिव इं.अशीष यादव द्वारा किया गया।बैठक में उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के चेयरमैन संघर्ष समिति इं.वीरेंद्र गुसाईं,इं.अनिल पंवार प्रांतीय महासचिव उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ,सिंचाई विभाग,इं.मुकेश बहुगुणा,इं.जयपाल चौहान,प्रांतीय महासचिव उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ,जल संस्थान,इं.डी. एल सरियाल,इं.शिवराज लोधियाल,इं.शांतनु शर्मा,इं.पूजा श्रेठ,इं.दिनेश बर्मन,इं.प्रदीप कुमार,इं.प्रीतम तोमर,इं.सुभाष कोटनाला,इं.होशियार गुसाईं,इं.मातबर बिष्ट,इं.एच डी रावत,इं.,संदीप राठौर,इं.चमन नेगी,इं.अजयेंद्र रावत,इं.विकास परमार,इं.निखिल भट्ट,इं. सुमित जगूड़ी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *