इन अधिशासी अभियंता के बेटे-बहु ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान,हावर्ड बिज़नस स्कूल बोस्टन(अमेरिका)ने ये डिग्री प्रदान की
देहरादून।प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना,देहरादून डिवीजन के अधिशासी अभियंता विनोद डंगवाल के कनिष्ठ पुत्र सौमरिक सत्यव्रत डंगवाल व उनकी बहु अदिति डंगवाल को हावर्ड बिज़नस स्कूल बोस्टन(अमेरिका ) ने MBA की डिग्री प्रदान की है।इस मौके पर बड़े पुत्र दीपांकर सत्यव्रत डंगवाल भी बोस्टन यूनिवर्सिटी,अमेरिका मे मौजूद रहे।
आपकों बता दें की अधिशासी अभियंता इं.विनोद डंगवाल अपने परिवार के साथ नेहरू कॉलोनी में रहते है और उन्होंने बचपन से ही अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दी है।
आपको बता दें की बोस्टन विश्वविद्यालय, बोस्टन, मैसाचुसेट्स में एक निजी रिसर्च विश्वविद्यालय है। जिसमें 130 से अधिक देशों के लगभग 35,000 से अधिक छात्र हैं। विश्वविद्यालय मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, इकोनॉमिक्स, इंटरनेशनल रिलेशंस, साइकोलॉजी, कम्युनिकेशंस और बिजनेस जैसे क्षेत्र में बैचलर्स, मास्टर्स और पीएचडी में विभिन्न प्रकार के कोर्सेज प्रदान करता है।