उत्तराखंड

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर ‘9 वर्ष उत्कृष्ट’ कार्यक्रम का आयोजन,CM धामी ने कही ये बात

देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार देहरादून में आयोजित ‘9 वर्ष उत्कर्ष के’ विकास और संस्कृति का महोत्सव तथा देश के असीम विकास यात्रा पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में यह 09 साल का कार्यकाल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहा है। अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए उनके नेतृत्व में योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि देश में नई कार्य संस्कृति विकसित कर प्रधानमंत्री जी ने देश की जनता का भरोसा जीता है। वर्ष 2014 से पहले लम्बे समय तक शासन करने वाली सरकारों ने गरीबी हटाने के नारे तो लगाये, लेकिन देश से गरीबी हटाने का असली काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज पूरी दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य के क्षेत्र की योजना आयुष्मान भारत योजना भारत में चलाई जा रही है। जिसमें सालाना 5 लाख रुपये के इलाज की गारंटी मिलती है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का देवभूमि उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है। उनके मार्गदर्शन में पिछले 09 सालों में उत्तराखण्ड में हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हुए हैं।ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर तेजी से कार्य हो रहा है।

सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करने के साथ ही कार्यक्रम में पधारे सभी महानुभावों का स्वागत करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याण कारी योजनाओं का लाभार्थी आम जन होता है।

उन्होंने कहा कि राज्य की समृद्ध लोक संस्कृति, लोक कला, गायन, मेले आदि के संरक्षण की दिशा में भी इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम अपनी प्रभावी भूमिका निभाएंगे।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी , मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, श्री मुन्ना सिंह चौहान, श्री खजान दास, श्री विनोद चमोली, श्री उमेश शर्मा काऊ, विधायक श्रीमती सविता कपूर, श्री बृज भूषण गैरोला के साथ ही गणमान्य लोग एवं अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *