Saturday, May 18, 2024
Latest:
उत्तराखंड

अपने ही तबादला आदेशों पर अमल कराने में पेयजल निगम के छूट रहे पसीने,आप भी जानियें क्या है मामला?

(संशोधित)

देहरादून।अपने ही तबादला आदेशों पर अमल कराने में पेयजल निगम पसीने छूट रहे हैं। ज्यादातर अभियंता देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर को छोड़ पहाड़ों पर तैनाती के इच्छुक नहीं है। यह पहला मामला नहीं है, जब अभियंताओं ने निगम के आदेश पर अमल से इनकार किया है।गौरतलब है कि तबादलों को लेकर पेयजल निगम में अभियंताओं की पहली च्वाइस मैदानी क्षेत्र की होती है।ज्यादातर अभियंता मैदानी क्षेत्रों को अपनी पहली पसंद में रखते हैं। वहीं पहाड़ों की दुर्गम स्थितियों समेत अन्य कारणों के चलते कई अभियंता पहाड़ों पर तैनाती के इच्छुक नहीं है। इस बार भी नई तैनातियों पर न जाने के पीछे यही कारण प्रमुख है।

ताजा मामला हाल ही में अभियंताओं के ट्रांसफर से जुड़ा है।अगस्त माह में पेयजल निगम के मुख्य अभियंता ने 15 अभियंताओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया था।जिसमें 4 अभियंताओं ने एक माह बीत जाने के बाद भी नए डिवीजन में अभी जोइनिंग नही की है।इनमें ई.राधेश्याम गुप्ता, राजेंद्रलाल ,इं.इरसाद हसन और इं.महेंद्र कुमार(द्वितीय) है।अब सवाल यह उठता है पहाड़ी राज्य मे अगर अभियंता पहाड़ नही चढ़ेंगे तो पहाड़ों का विकास कैसे होगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *