उत्तराखंड

डीएम ने टिहरी जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा बैठक की

टिहरी।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में 30 सूत्रीय कार्यक्रम, सीएम हेल्पलाइन, सीएम घोषणा, विकसित भारत संकल्प यात्रा, निर्वाचन, एनीमिया मुक्त भारत, जल जीवन मिशन, आरटीआई, जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर एवं केन्द्र पोषित योजनाओं, हमारा संकल्प विकसित भारत, उत्तराखण्ड राज्य सार्वजनिक सेवा प्रदान करने सहित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी द्वारा उत्तराखण्ड राज्य सार्वजनिक सेवा के अन्तर्गत सार्वजनिक सम्पत्ति को कार्यालय अवधि के उपरान्त सार्वजनिक सम्पत्ति को नागरिकों द्वारा उपयोग में लाने हेतु सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये। सीएम घोषणाओं के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी घोषणाओं पर प्राथमिकता से कार्य कर पूर्ण करना सुनिश्चित करें, जनपर स्तर पर कोई घोषणा लम्बित न रहे। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन को लेकर जिलाधिकारी ने कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने एवं मतदान हेतु दिये गये लक्ष्य को हांसिल करने हेतु स्वीप/ईएलसी गतिविधियों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने एवं डाक्यूमेंटशन करने के निर्देश दिये गये। सभी एसडीएम को निर्वाचन संबंधी कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा करने तथा कृत कार्यवाही की रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया। इसके साथ ही ईवीएम/वीवीपेट डेमोस्ट्रेशन सेंटर स्थापित करने हेतु जगह चिन्ह्ति करने कहा गया। जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के कार्यों को गंभीरता से लेते हुए एफएसटीसी और सर्टिफिकेशन को बढ़ाते हुए समयान्तर्गत पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही पम्पिंग स्कीम के तहत लेबर ग्राफ बनाकर प्रतिदिन की रिपोर्ट उपलब्ध करायें। जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर तथा केन्द्र पोषित योजनाओं के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों को विभाग आपसी समन्वय से करें, ताकि लाभार्थियांे को उनका पूर्ण लाभ मिल सके।

धनोल्टी बाजार के सौन्दर्यीकरण को लेकर जिलाधिकारी ने वेस्ट मैनेजमेंट हेतु कूड़ा वाहन को तत्काल एसडीएम को भेजने हेतु डीडीओ को तथा कूड़ा डम्पिंग जोन को लेकर लेंड ट्रांसफर का प्रपोजल बनान हेतु एएमए जिला पंचायत को निर्देश दिये गये। स्ट्रीट लाइट को लेकर एएमए जिला पंचायत को व्यापार मण्डल के साथ बैठक करने को कहा गया। इसके साथ ही पार्किंग हेण्डऑवर, सीसीटीवी कैमरे, साइनबोर्ड, वॉल पेंटिंग, सुलभ शौचालय, निराश्रित पशुओं के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये गए। जिलाधिकारी ने कहा कि शीतकाल में किसी भी व्यक्ति और पशु को कोई हानि न पहंुचे, इस हेतु सभी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें। ठण्ड से बचाव हेतु रैन बसेरों में बेड, बिस्तर, शौचालय, बिजली, पानी, साफ-सफाई व्यवस्था, सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाना, पालाग्रस्त सड़क मार्गों पर नियमित चूना-नमक छिडकाव, गरीब/बेसहारा/निराश्रित/असहाय लोगों को चिन्ह्ति कर अस्थाई रैन बसेरा में रखने, कम्बलों का वितरण आदि समस्त व्यवस्थाएं देखना सुनिश्चित कर लें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने 15 साल से अधिक के निष्प्रयोज्य वाहनों को नीलाम करने, सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों का समयान्तर्गत निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम के.के. मिश्रा, डीडीओ सुनील कुमार, सीएओ अभिलाषा भट्ट, सीवीओ आशुतोष जोशी, एसीएमओ दीपा रूबाली, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, सीओ टिहरी एस.पी. बलोनी, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी योगेन्द्र कुमार, डीएचओ पी.के. वर्मा, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूरी, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजौला, मत्स्य अधिकारी गरीमा मिश्रा, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी सहित लोनिवि, पेयजल निगम, जल संस्थान, लघु सिंचाई, सिंचाई के अधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *