CM धामी आज PM मोदी से कर सकते है मुलाक़ात
दिल्ली।उत्तराखंड सरकार ने आठ व नौ दिसंबर को होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन की तैयारियां तकरीबन पूरी कर ली हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन के मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पीएम समेत कई केंद्रीय मंत्रियों व केंद्रीय नेताओं को सम्मेलन का निमंत्रण देने के लिए शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नई दिल्ली में भेंट कर सकते हैं। इसके अलावा वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे। माना जा रहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह निवेशक सम्मेलन का समापन कर सकते हैं। इसके अलावा सीएम अन्य केंद्रीय मंत्रियों, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सभी केंद्रीय नेताओं को भी निमंत्रण देंगे।