बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और टीम मुंबई रवाना
लैंसडौन। 48 दिनों तक लैंसडौन में अपनी फिल्म तन्वी दि ग्रेट की शूटिंग के बाद फिल्म अभिनेता व निर्देशक अनुपम खेर बृहस्पतिवार सुबह अपनी टीम के साथ मुंबई रवाना हो गए। उनके साथ फिल्म अभिनेत्री शुभांगी दत्त, साउथ इंडियन फिल्म के सुपरस्टार अरविंद स्वामी भी मुंबई गए। अनुपम खेर ने फिल्म में सहयोग करने वाले यहां के सभी लोगों का आभार जताया।
अनुपम खेर लैंसडौन के जीएमवीएन पर्यटक आवास में रुके हुए थे। लैंसडौन प्रवास के दौरान उन्होंने यहां की प्राकृतिक छटा का खूब लुत्फ उठाया। अभिनेत्री शुभांगी दत्त और साउथ इंडियन सुपर स्टार अरविंद स्वामी ने भी लैंसडौन की खूबसूरती की सराहना की। अनुपम खेर बीते 8 मार्च को टीम के साथ लैंसडौन पहुंचे थे। 17 अप्रैल की देर शाम तक वे फिल्म की शूटिंग में लगे रहे। बुधवार शाम को उन्होंने डायरेक्शन टीम के सह निर्देशकों सुनील जरानी, शालिनी, परिनीत, अमन, ईशान, ज्योति यादव को शूटिंग को सफल बनाने में दिए गए योगदान के लिए उनका आभार जताया। कहा कि अभी 7 अन्य फिल्मों पर भी कार्य होना है। ऐसे में वह यहां फिर आएंगे।