उत्तराखंड

इस विभाग के विभागाध्यक्ष को मिला सेवा विस्तार

श्री जयपाल सिंह प्रमुख अभियन्ता सियाई विभाग उत्तराखण्ड दिनांक 31 मई, 2024 को अपनी अधिमर्थता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वर्तमान में श्री जयपाल सिंह के नेतृत्व में सठपुती झील/बतियानाला हत्यापानी भू-स्खलन/सौ व्यधानी बांध परियोजना आदि महत्वपूर्ण कार्य किये जाने हैं जिन्हें समान्तपूर्ण किया जाना है। उका के अतिरिक्त वर्तमान में मुख्य अभियन्ता सार-पर कोई भी अभियन्ता कार्यरत नहीं होने के दृष्टिगत जनहित में श्री जयपाल सिंह को उनके कार्य एवं तकनीकी योग्यता को ध्यान में रखते हुने, विशेष परिस्थितियों में प्रमुख अभियन्ता सिचाई विभाग के पद पर स्थायी नियुक्ति होने अथवा 06 माह की भी पहले हो तक के लिये सेवा विस्तार दिये जाने की थी राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।

श्री जयपाल सिंह को प्रदत्त उक्त सेवा विस्तार को चार माह से न्यून कर सकती है. वा 01 माह की लिखित सुधना देकर या ऐसी सूचना के बदले में वेतन और भाले देकन ऐसे दिये गर्व सेवा-विस्तार की अवधि के पूर्ण होने के पूर्व समाप्त कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *