अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक से मुलाक़ात की,रखी ये मांग
देहरादून।अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड का एक शिष्टमंडल सोमवार शिक्षा महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक से मिला तथा पिछली वार्ता में हुई माँगों पर सहमति पर अद्यतन कार्यवाही की जानकारी ली गई जिस पर सँयुक्त निदेशक महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि अधिकांश विन्दुओं पर सम्बंधित अधिकारियों से प्रस्ताव प्राप्त हो गए हैं और कार्यवाही गतिमान है वर्ष 2014 के पश्चात नियुक्त शिक्षक कर्मचारियों सामूहिक वीमा कटौती के सबन्ध अवगत कराया गया कि इस सम्बंध में जनपदों से सूचना माँगी गई थी लेकिन अभी तक जनपद देहरादून,टिहरी गढ़वाल,चमोली, रुद्र प्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत एवँ उधमसिंह नगर से ही प्रस्ताव निदेशालय को प्राप्त हुए हैं सभी जनपदों से सूचना प्राप्त होने पर ही जीवन बीमा निगम से तत्काल बैठक आहूत की जाएगी। निदेशक बेसिक कार्यालय में भी जूनियर हाईस्कूलों से उक्त सूचना अविलम्ब माँगे जाने के लिए संबंधित पटल प्रभारी को कहा गया । जूनियर हाईस्कूलों के वेतन बजट के सम्बंध में भी वित्त अनुभाग में वार्ता की गई तो उनके द्वारा अवगत कराया गया कि अभी तक जनपदों से बजट की माँग उपलब्ध न हो पाने के कारण विलम्ब हो रहा है अवशेष बजट के लिए अनुपूरक बजट में माँग की गई है ।
सँयुक्त निदेशक मध्यान भोजन योजना श्री कुलदीप गैरोला जी से मुलाकात कर अशासकीय विद्यालयों को भी जो इच्छुक हैं उन्हें अक्षय पात्र योजना में सम्मिलित किए जाने की माँग की गई उन्होंने आश्वस्त किया है कि जिनके प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं उन अशासकीय विद्यालयों को भी अक्षय पात्र योजना में सम्मिलित किया जाएगा ।
राज्य सरकार स्वास्थ्य वीमा योजना (गोल्डन कार्ड) के सम्बंध में शिष्टमंडल डाटा सेंटर में निदेशक डाटा सेंटर पेंशन एवँ हकदारी से मिला तथा अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक कर्मचारियों को राज्य सरकार स्वास्थ्य वीमा योजना (गोल्डन कार्ड) से अच्छादित किए जाने के सम्बंध में अद्यतन हुई कार्यवाही पर हो रहे विलंब पर रोष व्यक्त किया गया तथा इस संबंध में एक पत्र भी संगठन की तरफ से सौंपा गया जिस पर निदेशक महोदय द्वारा सम्बंधित पटल प्रभारी को बुलाकर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए और संगठन को आश्वस्त किया गया कि माह अगस्त के वेतन से इसकी कटौती प्रारम्भ कर दी जाएगी और गोल्डन कार्ड बनाने प्रारम्भ कर दिए जायेंगे ।
इससे पूर्व आज जनपद देहरादून के विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण किया गया तथा सभी के द्वारा अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड के द्वारा विगत एक वर्ष में किए गए प्रयासों की सराहना की गई तथा सभी के द्वारा सदस्यता शुल्क भी संगठन में जमा किया गया ।
शिष्टमंडल में अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष श्री संजय बिजल्वाण , प्रांतीय महामंत्री महादेव मैठाणी ,प्रांतीय मंत्री श्री कपूर सिंह पंवार ,जिलाध्यक्ष देहरादून श्री अनिल नौटियाल , वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री दिनेश डोबरियाल ,ज़िला मंत्री देहरादून श्री विजयपाल सिंह जगवाण ,सँयुक्त मंत्री श्री गिरीश सेमवाल आदि सम्मलित थे ।