उत्तराखंड

दून में उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन होगा,आठ टीमें लेगी हिस्सा

दून में उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन होगा,आठ टीमें लेगी हिस्सा

देहरादून।राजधानी दून में पहली बार उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) का आयोजन किया जा रहा है। टी-20 की इस लीग में भारतीय क्रिकेटरों के साथ प्रदेशभर के खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) की ओर से आयोजित होने वाली लीग का शुभारंभ 15 सितंबर से होगा।

राजपुर रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों को जानकारी देते हुए सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया, 22 सितंबर तक चलने वाली लीग में महिला और पुरुष टीम के कुल 16 मुकाबले खेले जाएंगे।22 सितंबर तक दून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले यूपीएल में भारतीय क्रिकेटर आकाश मधवाल, राजन कुमार, कुनाल चंदेला, आदित्य तरे, आर समर्थ, एकता बिष्ट, नीलम बिष्ट और मानसी जोशी जैसे खिलाड़ी भी प्रतिभाग करेंगे। यूपीएल के पहले संस्करण में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर आठ टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे।

इनमें नैनीताल एसजी पाइपर्स, देहरादून वॉरियर्स, पिथौरागढ़ हरिकेन, यूएसएन इंडियंस और हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास टीम शामिल हैं। इसमें पांच टीमें पुरुषों और तीन टीमें महिलाओं की होंगी। वर्मा ने बताया, यूपीएल की पुरुष विजेता टीम को 25 लाख और उपविजेता टीम को 15 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। जबकि, महिला विजेता टीम को सात और उपविजेता टीम को तीन लाख रुपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *