उत्तराखंड

अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉक्टर मुकुल सती एवं वित्त अधिकारी से मुलाक़ात की

अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉक्टर मुकुल सती एवं वित्त अधिकारी से मुलाक़ात की

देहरादून।अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड का प्रतिनधिमण्डल आज शिक्षा निदेशालय में अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉक्टर मुकुल सती जी एवँ वित्त अधिकारी से मिला और अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक कर्मचारियों को कॉरपोरेट सैलरी पैकेज का लाभ प्रदान करने के सम्बंध में एक पत्र भी सौंपा जिसमें माँग की गई कि वेतनभोगी शिक्षक कर्मचारियों को पाँच बैंकों के द्वारा 50 लाख से एक करोड़ रुपये तक का दुर्घटना वीमा योजना का लाभ अशासकीय शिक्षक कर्मचारियों को नहीं दिया जा रहा है जबकि सभी का वेतन कोषागार (आई एफ एम एस) से ही आहरित होता है जिस पर अपर निदेशक महोदय ने वित्त अधिकारी महोदय से वार्ता के पश्चात सभी जनपदों के मुख्य एवँ ज़िला शिक्षा अधिकारियों , निदेशक पेंशन एवँ हकदारी तथा सम्बंधित बैंकों को पत्र जारी कर अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों को भी उक्त योजना से आच्छादित किए जाने निर्देश जारी करने के लिए कहा है और आश्वस्त किया है कि उक्त योजना का लाभ अशासकीय विद्यालयों के शिक्षक कर्मचारियों को भी मिलेगा ।

वेतन बजट के सम्बंध में जिन जनपदों की डिमांड निदेशालय में आई थी उनका वेतन बजट जारी करवा दिया गया है आई डी तैयार की जा रही हैं पी टी ए शिक्षकों के मानदेय के सम्बंध में वित्त अधिकारी महोदय ने अवगत कराया है कि बजट हेतु पुनर्विनयोग के माध्यम से शासन से माँग की गई साथ ही जूनियर हाईस्कूलों के वेतन बजट के लिए भी शासन से माँग की गई है ।तदर्थ सेवाओं का लाभ प्रदान किए जाने के सम्बंध में भी अपर निदेशक महोदय से वार्ता हुई।वार्ता में अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रान्तीय अध्यक्ष संजय बिजल्वाण ,प्रान्तीय महामंत्री महादेव मैठाणी ,ज़िला उपाध्यक्ष दिनेश डोबरियाल आदि सम्मिलित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *