उत्तराखंड

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने प्रदेश के सभी शिक्षा अधिकारियों और शिक्षकों को दिए ये जरूरी निर्देश

देहरादून।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर माह के अंतिम रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे देश के लोगों से 30 मिनिट तक संवाद करते हैं। वहीं, शिक्षा विभाग की और से यह निर्देश दिए गए हैं कि इस कार्यक्रम के लिए सभी शिक्षक और छात्र-छात्राएं उस दौरान उपस्थिति रहेंगे।इसके साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि हर विद्यालय में बाल संसद बनाई जाएगी।उत्तराखंड में शिक्षा विभाग की और से शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए लगातार नए प्रयोग किए गए हैं।

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने निर्देश पर अब माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से सरकार के जारी 9 बिंदुओं पर प्रदेश के सभी माध्यमिक स्तर के विद्यालयों को निर्देश जारी किए गए हैं।इन निर्देशों में सबसे अहम यह है कि अब सभी माध्यमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को पढ़ाई के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुनने के लिए व्यवस्था बनाई जायेगी।माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की और से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और प्रधानाचार्यों को इसके लिए निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *