राष्ट्रीय

आज हरिद्वार जाने वाले यात्री पढ़ लें ये खबर,ये रहेगा ट्रैफिक प्लान

हरिद्वार।आज हरिद्वार में श्रद्धालु बुद्ध पूर्णिमा का स्नान आसानी से कर सकें और धर्मनगरी में पहुंचने वाले यात्रियों से स्थानीय लोगों को भी कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए पुलिस ने यातायात प्लान तैयार किया है।

ये रहा यातायात प्लान

– दिल्ली- मेरठ- मुजफरनगर से हरिद्वार आने वाले हल्के वाहन मुजफ्फरनगर से मंगलौर से नगला इमरती से राष्ट्रीय राजमार्ग 334 से रुड़की बाइपास होते हुए कोर कॉलेज से ख्याति ढाबा होते हुए हरिद्वार पहुंचेंगे।

– यमुनानगर-सहारनपुर से हरिद्वार आने वाले हल्के वाहन भगवानपुर से इमलीखेड़ा से बहादराबाद होते हुए हरिद्वार आएंगे।

– पर्वतीय क्षेत्रों टिहरी , उत्तरकाशी , पौड़ी व चमोली से आने वाले हल्के वाहन ऋषिकेश से नटराज चौक होते हुए श्यामपुर से नेपाली फार्म तिराहा से रायवाला से हरिद्वार आएंगे।

– देहरादून से दिल्ली की ओर आने वाले हल्के वाहन रायवाला से राष्ट्रीय राजमार्ग 34 से हरिद्वार आएंगे।

– मुरादाबाद बिजनौर, नजीबाबाबद से हरिद्वार को आने वाले हल्के वाहन चंडी चौकी से हरिद्वार आएंगे और देहरादून / ऋषिकेश जाने वाले वाहन चंडी चौक से राष्ट्रीय राजमार्ग 34 से आनंदवन समाधि रोड़ीबेलवाला होते हुए अपने गंत्वय को जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *