जल संस्थान के अधिशासी अभियंता की बिटिया ने किया कमाल,DPS रुड़की में किया टॉप
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता की बिटिया ने किया कमाल,DPS रुड़की में किया टॉप
रुड़की।।उत्तराखंड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता राजेश निर्वाल की बिटिया तनीषा निर्वाल ने 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक(94.5%) प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।तनीषा निर्वाल ने दिल्ली पब्लिक स्कूल,रुड़की मे टॉप किया है। तनीषा की सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।तनीषा की इस सफलता पर उनकी माताजी रेखा निर्वाल एवं पिता राजेश निर्वाल ने कहा कि उनकी पुत्री की इस उपलब्धि ने उनके सपनों को साकार किया है। उन्होंने कहा कि यदि बच्चों को सकारात्मक वातावरण और सही मार्गदर्शन मिले तो वे किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।