राष्ट्रीय

सोमवार से शुरू होगी यूपी जेईई परीक्षा, इन बातों का रखें खास ख्याल

लखनऊ।संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की ओर से यूपी जेईई पॉलिटेक्निक परीक्षा, 2022 27 जून, 2022 से शुरू होकर 30 जून, 2022 तक जारी रहेगी। परीक्षा राज्य के विभिन्न जिलों में निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

आइए जानते हैं परीक्षा से जुड़ी कुछ अहम गाइडलाइंस..

इन दस्तावेजों को रखें साथ

परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र परीक्षा का सबसे अहम दस्तावेज है। इसे साथ ही लेकर केंद्र पर आएं। बिना इसके परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही अपने साथ में एक वैध पहचान पत्र और फोटोग्राफ भी साथ रखें।

इन बातों का रखें खास ख्याल-:

उम्मीदवार परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं।

उम्मीदवार प्रवेश पत्र लेकर ही केंद्र पर पहुंचे, बिना इसके उन्हें केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा।

उम्मीदवार अपने साथ में एक वैध पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर आएं।

उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करना न भूलें।

उम्मीदवार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

यह काम तो बिल्कुल न करें-:

उम्मीदवार परीक्षा में देरी से न पहुंचें, अन्यथा उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

उम्मीदवार परीक्षा कक्ष में आस-पास में ताक-झांक या पूछताछ न करें।

उम्मीदवार परीक्षा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या नकल की सामग्री लेकर न जाएं।

उम्मीदवार बिना अनुमति लिए अपनी सीट को न छोड़ें।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) की ओर से यूपी जेईई पॉलिटेक्निक (UP JEE Polytechnic) परीक्षा 2022 का आयोजन सोमवार 27 जून, 2022 से शुरू किया जा रहा है। कुछ ही दिनों पहले परिषद ने परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया था। जिन छात्रों ने अब तक प्रवेश पत्र को डाउनलोड नहीं किया है, वे इसे आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। हम इस खबर में आपको परीक्षा से जुड़ी अहम गाइडलाइन बता रहे हैं। इसका पालन छात्र परीक्षा के दौरान जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *