उत्तराखंड

उत्तराखंड शासन ये आदेश जारी करेगी तो अधिकारी/कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति करेगी अनिश्चितकालीन हड़ताल

देहरादून।आज अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के एक महत्वपूर्ण बैठक ‘सद्भावना भवन’ यमुना कॉलोनी देहरादून में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्णानंद नौटियाल सचिव संयोजक तथा संचालन शक्ति प्रसाद भट्ट द्वारा किया गया। बैठक में समूह ‘ग’ तथा समूह ‘घ’ के कर्मचारियों के डाउन ग्रेड वेतनमान पर वेतन विसंगति समिति द्वारा प्रस्तुत संस्तुतियों को कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी का एक स्वर से विरोध किया गया तथा इसके लिए व्यापक स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।वक्ताओं द्वारा पुरजोर तरीके से अपनी बात रखी गई कि उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर पूर्व राज्य सरकारों द्वारा उत्तराखंड के समूह ‘ग’तथा समूह ‘घ’ के कर्मचारियों को एक सम्मानजनक वेतनमान दिए गए थे।जिसकी शासन में बैठे बेरोक्रेट्स द्वारा गलत व्याख्या की गई तथा सरकार की छवि खराब करने के लिए इस राज्य के कर्मचारियों को आंदोलन में धकेलने के लिए मजबूर किया जा रहा है तथा मुख्यमंत्री जी की छवि को खराब कर उसे हड़ताली प्रदेश बनाना चाह रहे हैं।

शासन में बैठे ब्यूरोक्रेट्स नहीं चाहते कि सरकार अपनी स्वच्छ छवि के साथ राज्य का विकास करें।वक्ताओं द्वारा कहा गया कि राज्य के कर्मचारियों की कार्य करने की क्षमता के साथ ही किसी दूसरे राज्य के कर्मचारी की तुलना नहीं की जा सकती तथा यहां केदारनाथ जैसी दैविक आपदाओं तथा अन्य आपदाओं में इस राज्य के कर्मचारियों ने अपना सर्वोपरि योगदान दिया है। इसलिए उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति शासन के इस कुचक्र को कभी भी सफल नहीं होने देंगे तथा इसके लिए वृहद स्तर पर प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा।

बैठक में समन्वय समिति से जुड़े समस्त परिसंघों के पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय पारित किए गए-

1-समन्वय समिति द्वारा उत्तराखंड शासन को पूर्व प्रेषित 18 सूत्रीय मांग पत्र के अतिरिक्त शासन द्वारा राज्य कार्मिकों के डाउन ग्रेड वेतन का पुरजोर विरोध करते हुए इस मांग को प्रमुखता से 18 सूत्रीय मांग पत्र में सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया।

2- समन्वय समिति का पूर्व प्रेषित मांगपत्र एवं वर्तमान में डाउन ग्रेड वेतन के निर्णय पर पुनर्विचार हेतु उत्तराखंड शासन को 19 अगस्त 2022 तक का समय देते हुए कहा कि यदि 19 अगस्त तक समन्वय समिति की मांगों पर सरकार वार्ता कर सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है तो दिनांक 19 अगस्त 2022 को समन्वय समिति की पुनः बैठक होगी और प्रदेशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा कर दी जाएगी।

3-यदि इस बीच में उत्तराखंड सरकार द्वारा डाउन ग्रेड वेतन का शासनादेश जारी किया जाता है तो समन्वय समिति बिना किसी पूर्व सूचना के अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषणा कर देगी

4-17 अगस्त 2022 को उत्तरांचल मिनिस्टर फेडरेशन द्वारा घोषित गोल्डन कार्ड की विसंगतियों के विरोध में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के कार्यालय प्रांगण में किए जाने वाले धरना प्रदर्शन में समन्वय समिति से जुड़े समस्त परिसंघ एवम घटक संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य भी पूर्ण समर्थन करते हुए धरने में भागीदारी करेंगे।

5-परिषद एवम संघो के प्रांतीय जनपदीय के अध्यक्ष/महासचिव का स्थानांतरण अधिनियम के विरुद्ध किए गए किसी भी स्थान्तरण का समन्वय समिति पुरजोर विरोध करेगी तथा घटक संघ का पूर्ण समर्थन करेगी।

6-पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन NMOPS द्वारा चलाए जा रहे सभी आंदोलन का समन्वय समिति से जुड़े समस्त परिसंघ पूर्ण समर्थन कर सहयोग करेंगे।

7-समन्वय समिति का विस्तार करते हुए संयोजक मंडल में एस.एस. चौहान ,मुकेश रतूड़ी, योगेश उपाध्याय, महावीर त्यागी,आर.एस ऐरी, मुकेश बहगुणा को संयोजक मंडल हेतु नामित किया गया।

8- मुकेश बहुगुणा को अतिरिक्त संयोजक सचिव एवं मुकेश रतूडी को अतिरिक्त प्रांतीय प्रवक्ता मनोनीत किया गया।

9- हरीश चंद्र नौटियाल, सुनील दत्त कोठारी एवं समन्वय समिति के पूर्व में मनोनीत पदाधिकारियों सेवानिवृत हो गए हैं उनको समन्वय समिति के संरक्षक मंडल हेतु मनोनीत किया गया।

बैठक में अरुण पांडेय,शक्ति प्रसाद भट्ट अध्यक्ष, महामंत्री संयुक्त परिषद राज्य कर्मचार,इं. एस एस चौहान,इं. मुकेश रतूडी प्रांतीय अध्यक्ष, महामंत्री उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के पूर्णानंद नौटियाल,मुकेश बहुगुणा प्रांतीय अध्यक्ष,महामंत्री उत्तरांचल मिनिस्ट्रियल फेडरेशन के प्रताप सिंह पवार, पंचम सिंह बिष्ट प्रांतीय अध्यक्ष महामंत्री उत्तराखंड पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन,नाजिम सिद्दकी,हरकेश भारती प्रदेश अध्यक्ष महामंत्री चतुर्थवर्गीय राज्य कर्मचारी संगठन,निशंक सिरोही अध्यक्ष इंजीनियरिंग ड्राइंग फेडरेशन,कुलदीप कुमार प्रांतीय महामंत्री वैयक्तिक अधिकारी/वैयक्तिक सहायक महासंघ,सबर सिंह रावत प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकीय वाहन चालन महासंघ,राकेश रावत प्रांतीय महामंत्री सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ के अतिरिक्त सुनील दत्त कोठारी,इं. हरीश चंद्र नौटियाल,ओमवीर सिंह,विजया सती,अरविंद चौहान,सुधा कुकरेती,कुलदीप शर्मा,सबर सिंह रौथाण,प्रेम सिंह नेगी,प्रवेश उनियाल,डी.पी ममगाईं,अतुल नौटियाल,पी.एस नेगी,ओमप्रकाश भट्ट,मनोज प्रसाद अवस्थी, विक्रम सिंह मेवाड़,शांतनु शर्मा,दौलत पांडे,आर.एस पंवार,रविन्द्र चौहान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *