उत्तराखंड

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र बोले-‘मेहनत से पास होने वालों को मिलेगा न्याय’

देहरादून।पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पेपर लीक मामले में सरकार की जांच चलती रहे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी हो, लेकिन जिन उम्मीदवारों ने ईमानदारी से अपनी प्रतियोगी परीक्षा पास कर चयन पाया है, उन्हें न्याय दिलाया जाए।

पेपर लीक मामले में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। सरकार इस प्रकरण को लेकर काफी गंभीरता से कार्रवाई कर रही है। वह खुद भी इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सख्त कार्रवाई के लिए कह चुके हैं। ईमानदारी और मेहनत से पास होने वाले वाले उम्मीदवारों के साथ अन्याय न हो, उन्हें जल्द न्याय मिले, इसके लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध करेंगे।

विधानसभा में हुई भर्तियों को लेकर लगातार आरोप-प्रत्यारोप के बीच पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि रिक्त पदों पर नियुक्तियों में सबका अधिकार है। इसमें पारदर्शिता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि को यह समझना चाहिए कि वह परिवार का नहीं, बल्कि जनता का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे में जनहित, राज्यहित व देशहित को सर्वोपरि रखना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *