दिल्ली।कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने दिल्ली में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस राहुल गांधी से मुलाकात की।कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ सीएम की बैठक को कर्नाटक कैबिनेट विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है।
सिद्दरमैया ने इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की थी। सीएम के साथ राज्य के मंत्री बीजेड जमीर अहमद खान और विधायक बैराथी सुरेश भी थे। बता दें कि 24 मई को कर्नाटक के सीएम सिद्दरमैया पार्टी नेतृत्व के साथ मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा करने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं।