उत्तराखंड

उत्तराखंड शासन के ये IAS अधिकारी हो सकते है अगले मुख्य सचिव

देहरादून।

उत्तराखंड शासन की IAS अधिकारी मनीषा पंवार ने हाल ही में नौकरी से VRS ले लिया है।

1990 बैच की मनीषा पंवार उत्तराखंड शासन में मुख्य सचिव एस एस संधू व ACS राधा रतूड़ी के बाद तीसरे नम्बर की वरिष्ठतम अधिकारी थी।

उनके VRS के बाद अब ACS आनंद वर्धन अब तीसरे पायदान पर आ गए हैं।

मुख्य सचिव एस एस संधू को 6 माह का सेवा विस्तार मिला है जो कि 31 जनवरी 2024 को खत्म होने जा रहा है।

चर्चा है कि लोकसभा चुनाव व अचार संहिता के मध्यनजर CS संधू को 6 माह का सेवा विस्तार और मिल सकता है।

दूसरे नंबर की वरिष्ठतम आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी की सेवा भी मार्च 2024 में खत्म होने जा रही है।

अगर मौजूदा CS संधू को एक और सेवा विस्तार का तौहफा मिलता है तो राधा रतूड़ी के लिए मुख्य सचिव बनने की राह हमेशा के लिए बंद हो जाएगा,उन्हें ACS के पद से ही रिटायर होना पड़ेगा।

वंही ऐसी स्तिथि में CS संधू के बाद ACS आनंद वर्धन के सर ताज सजना तय है क्योंकि वर्धन के इलावा प्रदेश के पास कोई भी ACS रैंक का अधिकारी मौजूद नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *