उत्तराखंड

अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति, पेयजल निगम कर्मी बोले- ‘पहले राजकीयकरण की मांग को पूरा करें, तत्पश्चात अध्यक्ष के स्थानांतरण पर विचार करे_

देहरादून।आज दिनांक 23 मई 2022 को अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति, पेयजल निगम की आपातकालीन बैठक का आयोजन कर्मचारी महासंघ भवन, कमलानगर देहरादून में किया गया। बैठक की अध्यक्षता श्री ईश्वर पाल शर्मा, महामंत्री पेंशनर एसोसिएशन द्वारा एवं संचालन विजय खाली महामंत्री समन्वय समिति द्वारा किया गया।

बैठक में विभिन्न घटक संघों के उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा शासन को पूर्व में किए गए राजकीयकरण एवं कोषागार से वेतन के वादे की याद दिलाए जाने की जरूरत बताई गई तथा कहा गया कि वर्तमान में संघर्ष के महत्वपूर्ण पड़ाव पर अत्यधिक परसूएसन की आवश्यकता है। इस हेतु समन्वय समिति के अध्यक्ष इंजीनियर जितेन्द्र देव के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व की अत्यंत आवश्यकता है जबकि प्रबंधन द्वारा एकाएक जितेंद्र देव का स्थानांतरण कर दिया गया है।

उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा स्थानांतरण को संघर्ष एवं संगठन हित के विरुद्ध पाया गया एवं स्थानांतरण को निरस्त करने की मांग की गई। पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि शासन, पहले राजकीयकरण की मांग को पूरा करें, तत्पश्चात अध्यक्ष के स्थानांतरण पर विचार करे। इसके अतिरिक्त संगठन के अध्यक्ष का स्थानांतरण, वर्तमान नीति एवं नियमों के भी विरुद्ध है।

अतः तत्काल स्थानांतरण निरस्त करने की मांग की गई। समन्वय समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि स्थानांतरण को स्वीकार नहीं किया जाएगा एवं यदि स्थानांतरण निरस्त करने की मांग पूरी नहीं होती है तो समन्वय समिति द्वारा आगामी बैठक इस संबंध में रणनीति तैयार की जाएगी।

आज की आपातकालीन बैठक में श्री विजय खाली अध्यक्ष कर्मचारी महासंघ, गौरव बर्तवाल महामंत्री कर्मचारी महासंघ, ईश्वर पाल शर्मा महामंत्री पेंशनर एसोसिएशन, अजय बैलवाल महासचिव डिप्लोमा संघ, भगवती प्रसाद, हेमंत कुमार, दिनेश कुमार, सुदामा प्रसाद, लक्ष्मी नारायण भट्ट, अनुराग शर्मा, अंकित शर्मा, त्रिभुवन पांडे, आशीष उनियाल अमित कुमार चौधरी, सुदर्शन रौतेला, सुदीप थलवाल, गिरीश चंद्र, अमित कुमार, सुमित पुन्न एवं सुभाष कोटनाला आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *