उत्तराखंड

दून मे पानी की बर्बादी रोकेंगे अब डिजिटल मीटर

देहरादून।उत्तराखंड में अब पानी की बर्बादी पर रोक लग पाएगी। सरकार पानी की मीटरिंग करके इसका दुरुपयोग रोकने की प्लानिंग में जुट गई है। पेयजल कनेक्शनों पर मीटर लगने के बाद भी लोग बेहिसाब पानी कंजप्शन करने की आदतें नहीं छोड़ पा रहे हैं। मीटर लगने के बाद भी कई घरों में निर्धारित कंजप्शन से कई गुना पानी की खपत की जा रही है। जो पानी की बर्बादी को इंगित करता है। नथुवावाला क्षेत्र इसका उदाहरण है। जहां हाल ही में पानी के मीटर लगने के बाद कई घरों में 4-4 लाख लीटर पानी प्रतिमाह तक कंजप्शन किया गया है, ऐसे में कई उपभोक्ताओं का बिल 15 हजार से लेकर 20 हजार तक आया है।

जल संस्थान ने योजना के तहत नथुवावाला क्षेत्र में अब तक करीब 4 हजार से अधिक मीटर लगा दिए हैं। ये मीटर पूरी तरह डिजिटल हैं। पानी के बिल अधिक आने पर लोग मीटर खराब होने की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि ये मीटर डिजिटल हैं, जिनके खराब होने के चांसेस एक प्रतिशत से भी कम है। वल्र्ड बैंक पोषित नथुवावाला पेयजल योजना का कार्य उत्तराखंड जल संस्थान ने मार्च 2022 में पूरा किया। अप्रैल के बाद इस इलाके में हर दो माह में पानी का बिल सर्व किया जा रहा है। ये स्कीम केंद्र सरकार के पायलट प्रोजेक्ट में शामिल है, यदि यह प्रयोग सफल रहा है तो दूसरे इलाकों में भी योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *