उत्तराखंड

आयुक्त राज्य कर, उत्तराखण्ड के निर्देशन में इनपर पड़ी RAID

देहरादून।आयुक्त राज्य कर, उत्तराखण्ड के निर्देशन में केन्द्रीय अभिसूचना इकाई उत्तराखण्ड, देहरादून, के अधिकारियों एवं कुमाऊँ स्थित विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों की संयुक्त टीम लालकुआं एवं लालपुर रूद्रपुर में स्थित पंजीकृत व्यापारियों सर्वश्री नैनी प्लाईवुड प्रा०लि०, लालपुर, सर्वश्री राहुल कान्ट्रक्टर एवं सर्वश्री अमित इण्टरप्राइजेज, लालकुआ के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर दिनांक- 15.12.2022 को विशेष अभियान के तहत करापवंचन में लिप्त उक्त फर्मों की संकलित सूचनाओं के आधार पर उनके व्यापार स्थल पर एक साथ छापामारी कार्यवाही करते हुए प्रथमदृष्टया अनुमानित रू0-15 से 20.00 करोड़ के माल एवं सेवा के अपवंचन को प्रकाश में लाया गया।

विशेष अभियान हेतु उपायुक्त केन्द्रीय अभिसूचना इकाई उत्तराखण्ड देहरादून के श्री धमेन्द्र चौहान, श्री विनय कुमार पाण्डेय एवं वि०अनु0शा0 इकाई रूद्रपुर के श्री विनय प्रकाश ओझा के नेतृत्व में कमशः सर्वश्री अमित इण्टरप्राइजेज, लालकुआ, सर्वश्री राहुल कॉन्ट्रक्टर एवं सर्वश्री नैनी प्लाईवुड प्रा०लि०, लालपुर के व्यापार स्थलों पर प्रातः 11:00 बजे जांच शुरू की गई। जांच के दौरान उपरोक्त फर्मों से कुल रू0 2.00 करोड़ जमा कराया गया। फर्मों मे जांच के दौरान राज्य कर के रूप में और धनराशि जमा कराये जाने की सहमति भी दी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *